भारत में मोबाइल यूजर्स को जल्द ही एक और झटका लग सकता है, क्योंकि मोबाइल टैरिफ में एक बार फिर बढ़ोतरी की तैयारी पूरी हो चुकी है। ईटी टेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां 2025 के अंत तक 10-12% तक रिचार्ज प्लानों की कीमतें बढ़ा सकती हैं।
गौरतलब है कि जुलाई 2024 में पहले ही 11% से 23% तक की बढ़ोतरी की गई थी। अब कंपनियां उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से रोकने के लिए "टियर-आधारित रणनीति" अपना सकती हैं। इसका मतलब है कि हर यूजर को उसकी जरूरत और डेटा उपयोग के आधार पर अलग-अलग टैरिफ प्लान मिल सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ₹300 से ऊपर वाले मिड-टू-हाई रेंज प्लानों में दाम बढ़ने की संभावना ज्यादा है, जबकि सस्ते प्लान स्थिर रह सकते हैं ताकि यूजर पलायन न करें।
टैरिफ टियर के निर्धारण में डेटा खपत, स्पीड और उपयोग के समय को आधार बनाया जा सकता है। मई 2025 में 74 लाख नए एक्टिव ग्राहक जुड़े हैं, जिससे अब कुल एक्टिव मोबाइल यूजर्स की संख्या 1.08 अरब हो चुकी है।
0 टिप्पणियाँ