प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया गया। राजधानी अक्करा में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे 1.4 अरब भारतीयों की ओर से स्वीकार करते हुए घाना के लोगों, सरकार और राष्ट्रपति के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।

भारत-घाना संबंधों को समर्पित

मोदी ने इस सम्मान को भारत और घाना के ऐतिहासिक संबंधों, भारतीय युवाओं की आकांक्षाओं, सांस्कृतिक विविधता और साझा परंपराओं को समर्पित किया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह सम्मान प्रधानमंत्री की "उत्कृष्ट राजनीतिज्ञता और वैश्विक नेतृत्व" को मान्यता देता है।

व्यापक साझेदारी की ओर कदम

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति महामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, जिसके बाद चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों नेताओं ने भारत-घाना संबंधों को और व्यापक बनाने और आने वाले पांच वर्षों में व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया। मोदी ने कहा कि भारत घाना के राष्ट्र निर्माण में सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि सह-यात्री है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ