क्या होता है रनवे एक्सकर्शन ?


रनवे एक्सकर्शन तब होता है जब कोई विमान लैंडिंग यानी उतरते समय या टेक-ऑफ यानी उड़ान भरते समय के दौरान रनवे की सीमाओं से बाहर निकल जाता है.

यह दो प्रकार का हो सकता है:

ओवररन (Overrun): विमान रनवे के अंत से आगे निकल जाए. आमतौर पर तेज़ गति, लेट लैंडिंग या गीले रनवे की वजह से होता है.

Veer-off (वियर-ऑफ): विमान रनवे के किनारे से फिसल जाए, तेज़ हवा, ब्रेक फेल होना, पायलट की चूक या रनवे की सतह गीली होने पर ऐसा हो सकता है.

 क्यों होता है रनवे एक्सकर्शन?

बारिश या गीला रनवे (Hydroplaning)
अधिक स्पीड या लेट टचडाउन
खराब ब्रेकिंग सिस्टम या टायरों की स्थिति
रनवे की लंबाई कम होना
तेज़ क्रॉसविंड या विजिबिलिटी कम होना
पायलट का निर्णय समय पर न लेना

 इसके जोखिम क्या हैं?

विमान को क्षति (Damage to aircraft)
यात्रियों को चोट या मौत
ऑपरेशनल देरी और आर्थिक नुकसान
एयरपोर्ट रनवे बंद होना

इससे बचाव कैसे किया जा सकता है?

मौसम की सटीक जानकारी और उचित निर्णय लेना
रनवे की लंबाई और सतह की स्थिति की जांच 
पायलट की सटीक ब्रेकिंग और स्पीड कंट्रोल
विमान के टायर, ब्रेक और सिस्टम की नियमित जांच

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ