मानसून आया नहीं कि मौसम बन गया रोमांटिक और खुशनुमा. ठंडी हवाएं, बारिश की बूंदें और मिट्टी की खुशबू लेकिन इस खूबसूरत मौसम के साथ एक प्रॉब्लम भी चुपके से आ जाती है डैंड्रफ यानी रूसी.
अगर बारिश के दिनों में आपके सिर में खुजली बढ़ गई है, बालों की जड़ों से सफेद बारीक कण झड़ रहे हैं, तो ये डैंड्रफ हो सकता है जो बाद में हेयर फॉल और स्कैल्प इंफेक्शन की वजह भी बन सकता है.
मानसून में हवा में नमी बढ़ने से स्कैल्प ऑयली हो जाता है और फंगस मेलासेज़िया एक्टिव हो जाती है. यही असली वजह है डैंड्रफ की.
तो अब ध्यान दें ये 5 ज़रूरी बातें-
1️ डैंड्रफ हटाने के लिए ओवर-ऑयलिंग न करें
2️ हर दूसरे दिन हल्का, सल्फेट-फ्री शैम्पू यूज़ करें
3️ भीगने के बाद बाल जरूर धोएं और सुखाएं
4️ जंक फूड कम करें, हेल्दी डाइट लें
5️ परत, खुजली और जलन बढ़े तो डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें
डैंड्रफ आम है, लेकिन नजरअंदाज करना गलत. मानसून में बालों को थोड़ा एक्स्ट्रा प्यार दीजिए ताकि आपके साथ आपकी हेयर हेल्थ भी मुस्कुराए.
0 टिप्पणियाँ