गोपाल खेमका हत्याकांड में कार्रवाई तेज, लापरवाही पर गांधी मैदान थाना प्रभारी निलंबित



बिहार के चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्या के 12 दिन बाद गांधी मैदान थाने के थानेदार राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कदम पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की अनुशंसा पर आईजी जितेंद्र राणा द्वारा उठाया गया। थानेदार पर हत्या के बाद लापरवाही बरतने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप है।


गोपाल खेमका की हत्या के बाद उनके परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। मृतक के भाई संतोष खेमका का कहना है कि घटना की जानकारी देने के बावजूद पुलिस लगभग डेढ़ घंटे देरी से पहुंची। घटनास्थल पर मौजूद खोखे तक को घेरने के लिए पुलिस को ईंट और बांस का सहारा लेना पड़ा। परिजनों ने सवाल उठाया कि ऐसी लचर पुलिस व्यवस्था में आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है।


इस मामले में पहले भी पुलिस पर कई सवाल उठ चुके हैं। बताया जा रहा है कि खेमका की हत्या की साजिश बेऊर जेल में बंद गैंगस्टरों ने रची थी और पटना के ही एक शूटर ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस इस केस में अब तक कई संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है और ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।


आईजी द्वारा SHO राजेश कुमार का निलंबन इस बात का संकेत है कि पुलिस अब अपनी छवि सुधारने और लापरवाही पर सख्ती से कार्रवाई करने के मूड में है। हालांकि, खेमका परिवार का साफ कहना है कि जब तक मुख्य साजिशकर्ता और अपराधी सलाखों के पीछे नहीं पहुंचते, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। 

Post a Comment

0 Comments