भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को पांच विकेट से हार मिली, हालांकि जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में पांच विकेट चटकाए थे। दूसरे टेस्ट में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए 336 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन इस मुकाबले में बुमराह नहीं खेले। तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई, लेकिन भारत 22 रनों से हार गया।
अब खबरें हैं कि बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। इसी मुद्दे पर पूर्व कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, "अगर आप फिट और उपलब्ध हैं, तो सभी मैच खेलने चाहिए। एक बार जब आप दौरे पर होते हैं, तो हर मैच खेलना आपकी ज़िम्मेदारी है। मैच चुनने की आज़ादी नहीं होनी चाहिए।"
वेंगसरकर ने चयनकर्ताओं अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की नीति पर भी सवाल उठाए और कहा कि दूसरे टेस्ट में बुमराह को नहीं खिलाना सही फैसला नहीं था।
सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे ने संकेत दिए हैं कि मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में बुमराह को खिलाने की संभावना है, लेकिन अंतिम निर्णय मैच से पहले लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ