फीफा क्लब वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचे ट्रंप, हूटिंग से मचा हंगामा


 स्टेडियम में ट्रंप का स्वागत और विरोध

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में फीफा क्लब वर्ल्ड कप फाइनल (PSG vs Chelsea) देखने पहुंचे। शुरू में तालियों से उनका स्वागत हुआ, लेकिन जब जंबोट्रॉन स्क्रीन पर राष्ट्रगान के दौरान ट्रंप को ध्वज को सैल्यूट करते हुए दिखाया गया, तो भीड़ की तालियां अचानक हूटिंग में बदल गईं।

ट्रॉफी समारोह में फिर विरोध
मैच के बाद जब ट्रंप चेल्सी को ट्रॉफी देने मैदान में उतरे, तब भी उन्हें तेज़ विरोध और हूटिंग का सामना करना पड़ा। ठीक एक साल पहले, 14 जुलाई 2024 को ट्रंप पर पेंसिलवेनिया में एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वो बाल-बाल बचे थे।

राजनीतिक विवाद और नाराजगी की वजह
ट्रंप इस समय जेफरी एपस्टीन फाइल्स विवाद के केंद्र में हैं, जिसमें पाम बोंडी और डैन बोंगिनो के नाम सामने आए हैं। उन पर बोंडी को बचाने के आरोप लग रहे हैं। इसके अलावा, इमिग्रेशन और टैरिफ नीतियों के कारण भी जनता में नाराजगी है।

पहले भी मिल चुकी है हूटिंग
यह पहली बार नहीं है—2019 की वर्ल्ड सीरीज़ और 2021 के बॉक्सिंग मैच में भी ट्रंप को ऐसी ही प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ