क्या सिर्फ पंजा मारने से होता है रेबीज?
रेबीज को लेकर आमतौर पर यह धारणा है कि यह सिर्फ कुत्ते के काटने से होता है। लेकिन क्या कुत्ते के पंजा मारने से भी यह खतरनाक वायरस फैल सकता है? विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार के अनुसार, केवल पंजा मारने से रेबीज का खतरा तब तक नहीं होता जब तक –
-
कुत्ते के नाखूनों पर लार न हो,
-
खरोंच बहुत गहरी न हो,
-
या पंजे में संक्रमित खून या लार का संपर्क न हुआ हो।
अगर कुत्ता पंजा मारने से पहले अपने पंजे को चाट चुका हो या पहले काटा हो, तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
कब बढ़ता है खतरा?
-
जब खरोंच गहरी हो और खून निकले।
-
कुत्ता आवारा, बिना वैक्सीन वाला या आक्रामक हो।
-
घाव को समय पर साफ न किया जाए।
पंजा मारने पर क्या करें?
-
घाव को तुरंत साबुन और पानी से 15 मिनट तक धोएं।
-
एंटीसेप्टिक लगाएं और डॉक्टर से परामर्श लें।
-
ज़रूरत हो तो एंटी-रेबीज वैक्सीन (ARV) लें।
सावधानी ही सुरक्षा है
पालतू जानवरों का टीकाकरण कराएं, बच्चों को जानवरों से सुरक्षित व्यवहार सिखाएं और किसी भी खरोंच को हल्के में न लें। रेबीज जानलेवा जरूर है, लेकिन समय पर इलाज से पूरी तरह रोका जा सकता है।
0 Comments