मेलबर्न में स्वामीनारायण मंदिर पर नस्लीय हमला, भारतीय समुदाय में आक्रोश

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में एक बार फिर नस्लीय नफरत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बोरोनिया स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर अपमानजनक और नस्लीय नारे लिखे गए। 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' के अनुसार, मंदिर की दीवार पर लाल रंग से “गो होम ब्राउन...” जैसे घृणास्पद संदेश पाए गए। पास के दो एशियाई रेस्टोरेंट और एक हीलिंग सेंटर पर भी ऐसे ही ग्राफिटी मिले हैं।

पुलिस जांच में जुटी, मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

विक्टोरिया पुलिस ने इन चार घटनाओं को आपस में जुड़ा माना है और जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री जैसिंटा एलन ने भले सार्वजनिक बयान न दिया हो, लेकिन उनके कार्यालय ने मंदिर प्रबंधन को यह घटना “नस्लीय और घृणास्पद” बताते हुए कड़ा संदेश भेजा है।

भारतीय समुदाय में रोष और एकजुटता

हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने घटना की निंदा करते हुए इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया। स्थानीय बहुसांस्कृतिक संगठनों ने मंदिर के समर्थन में एकता की अपील की है।

भारतीय युवक पर जानलेवा हमला

एडिलेड में 23 वर्षीय चरनप्रीत सिंह पर नस्लीय टिप्पणी कर हमला किया गया। इन घटनाओं ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ