भारत से अमेरिका स्मार्टफोन एक्सपोर्ट को तैयार सैमसंग, वियतनाम पर बढ़े टैक्स के बाद बदलेगा प्रोडक्शन प्लान

 

सैमसंग अब भारत से अमेरिका में स्मार्टफोन निर्यात करने की तैयारी में है। इसकी बड़ी वजह डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वियतनाम पर लगाए गए 20% टैरिफ है, जिससे वहां से प्रोडक्ट भेजना महंगा हो गया है। ऐसे में भारत, जहां अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है, सैमसंग के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है।

MX डिवीजन के सीओओ वोन-जून चोई ने कहा है कि अमेरिका में अनिश्चितता को देखते हुए कंपनी अलग-अलग परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार कर रही है और भारत जैसे देशों से प्रोडक्शन के लिए विकल्प तलाश रही है।

सैमसंग की ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्ट्री पहले ही सालाना 70 लाख यूनिट्स मोबाइल फोन का उत्पादन कर रही है। कंपनी की योजना है कि मांग बढ़ने पर इस फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता और बढ़ाई जाए।

चीन, वियतनाम और भारत जैसे देशों में मौजूद अपने कारखानों के जरिए सैमसंग अब अमेरिका जैसे बड़े बाजार के लिए विविध उत्पादन रणनीति अपना रही है। अगर भारत पर टैरिफ कम रहा, तो कंपनी वियतनाम की जगह यहीं से शिपमेंट शुरू कर सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ