एक्सपायर्ड दवाओं से न करें लापरवाही, ऐसे करें सुरक्षित निपटारा


 घर में रखी पुरानी दवाएं बन सकती हैं खतरा

अक्सर लोग सिरदर्द, बुखार या अन्य बीमारियों के लिए दवाएं स्टोर कर लेते हैं, लेकिन समय के साथ ये दवाएं एक्सपायर हो जाती हैं। बहुत से लोग इन्हें बिना देखे खा लेते हैं या सीधे कूड़ेदान में फेंक देते हैं, जो सेहत और पर्यावरण दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है।

डॉक्टर की सलाह: न करें ये गलतियां
डॉ. अरुण पाटिल के अनुसार, एक्सपायर्ड दवाओं को फ्लश करना या पानी में बहाना गंभीर जल प्रदूषण का कारण बन सकता है। इससे जलीय जीवों और पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है।

दवाओं का सुरक्षित निपटान कैसे करें?

  • मेडिकल स्टोर या हॉस्पिटल में पूछें कि क्या वे एक्सपायर्ड दवाएं कलेक्ट करते हैं।

  • अगर कोई डिस्पोजल सेंटर नहीं है, तो दवा को मिट्टी, चायपत्ती या कॉफी पाउडर में मिलाकर किसी पुराने पैकेट में भरें और उसे सील कर कूड़ेदान में डालें।

  • दवा की स्ट्रिप या बॉक्स से नाम और एक्सपायरी डेट हटा दें ताकि गलत इस्तेमाल न हो सके।

एक्सपायरी डेट चेक करना न भूलें
हर दवा पर MFD और EXP दर्ज होता है। एक्सपायर दवा सिर्फ असरहीन नहीं होती, बल्कि हानिकारक भी हो सकती है। इसलिए थोड़ी सी सावधानी आपकी और दूसरों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ