पटना हॉस्पिटल मर्डर केस: गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पांच गिरफ्तार


 पटना के पारस अस्पताल में 17 जुलाई को हुए गैंगस्टर चंदन मिश्रा मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस सनसनीखेज हत्या में शामिल पांच आरोपियों को कोलकाता के नजदीक न्यू टाउन इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी के दौरान ये गिरफ्तारी शनिवार तड़के एक आवासीय परिसर से हुई।

सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम सुराग

अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में पांच शूटर दिखाई दिए थे, जिनमें से मुख्य आरोपी की पहचान तौसीफ बादशाह के रूप में हुई है। तौसीफ फुलवारी शरीफ का रहने वाला है और पेशे से कॉन्ट्रैक्ट किलर है। पुलिस को शक है कि उसने पुरानी दुश्मनी या सुपारी के चलते हत्या को अंजाम दिया। तौसीफ पर पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत कई केस दर्ज हैं।

अन्य आरोपियों की पहचान

तौसीफ के अलावा आकिब मलिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह को भी इस वारदात में शामिल पाया गया है। सभी की पहचान पहले ही कर ली गई थी। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ