पिछले कुछ हफ्तों में सोशल मीडिया पर बंदरों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन ये असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाए गए हैं। ये नए जमाने की वी-लॉगिंग का अनोखा रूप हैं, जिसमें न चेहरा दिखाना पड़ता है और न ही किसी जगह पर जाना पड़ता है।
हरदोई के आकाश ने रचा इतिहास
उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी बीटेक ड्रॉपआउट आकाश ने एक एआई जनित बंदर कैरेक्टर के ज़रिए सिर्फ 15-20 दिन में इंस्टाग्राम पर 30 हजार फॉलोअर्स जुटा लिए। आकाश ने सबसे पहला वीडियो बनारस के घाट पर आधारित बनाया, और चौथे वीडियो तक उनका अकाउंट वायरल हो गया। उनके एक वीडियो को अब तक 90 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
टेक्नोलॉजी से क्रिएटिविटी का मेल
आकाश का कहना है कि AI से वीडियो बनाना आसान हुआ है, लेकिन असली चुनौती मजबूत कहानी बनाने की होती है। वह वीडियो बनाने से पहले आज के ट्रेंड और सामाजिक संदर्भों पर रिसर्च करते हैं।
तेजी से बढ़ रहा ट्रेंड
पिछले एक महीने में इंस्टाग्राम पर 50 से ज्यादा ऐसे अकाउंट शुरू हो चुके हैं, जिनमें एआई बंदर या अन्य एनिमेटेड कैरेक्टर के जरिए वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। इनमें ‘बबलू एआई’ नाम का अकाउंट सबसे ज्यादा रीच वाला है।
0 टिप्पणियाँ