एजबेस्टन में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने शुभमन गिल


 भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। वह एजबेस्टन में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि विराट कोहली ने 2018 में हासिल की थी। गिल ने इस मुकाबले में नाबाद 114 रन बनाए और रवींद्र जडेजा (41*) के साथ 99 रन की साझेदारी कर पहले दिन भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

कप्तान के रूप में शानदार शुरुआत

शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपनी शुरुआती तीन पारियों में 147, 8 और 114* रन बनाए हैं। यह आंकड़े विराट कोहली की शुरुआती कप्तानी पारी (115, 141, 147) से मिलते-जुलते हैं, जिससे गिल को "प्रिंस" कहा जाने लगा है। गिल अब इंग्लैंड में लगातार दो टेस्ट में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन चुके हैं। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में लॉर्ड्स (121) और मैनचेस्टर (179) में यह कारनामा किया था।

एजबेस्टन पर शतक जड़ने वाले भारतीयों में शामिल

गिल से पहले इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा भी शतक लगा चुके हैं, लेकिन कप्तान के रूप में यह उपलब्धि अब तक केवल कोहली और गिल ने ही हासिल की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ