पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के पॉडकास्ट ‘कुट्टी स्टोरीज विद ऐश’ में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। बातचीत की शुरुआत में अश्विन ने भज्जी के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि उन्होंने ऑफ स्पिन हरभजन को देखकर सीखी है।
पॉडकास्ट के अंत में अश्विन ने उनसे पूछा कि क्या वे वास्तव में उनसे जलते थे, जैसा कि मीडिया में अक्सर दावा किया जाता रहा है। इस पर हरभजन ने साफ कहा, “क्या आपको लगता है कि मैं आपसे जलता हूं? हम एक-दूसरे से खुलकर बात कर रहे हैं, इससे ज्यादा क्या सबूत चाहिए?”
अश्विन ने भी ईमानदारी से जवाब दिया कि अगर भज्जी को कभी जलन महसूस हुई भी हो, तो वह इसे गलत नहीं मानते, क्योंकि इंसान होने के नाते यह स्वाभाविक है।
हरभजन ने माना कि जब अश्विन टीम में आए, तो उन्हें खुद को साबित करने की चुनौती महसूस हुई थी। उन्होंने कहा, “मैंने किसी को रिप्लेस किया, आपने मुझे। यही खेल की प्रकृति है। कोई भी हमेशा के लिए टीम में नहीं रहता।”
दोनों ने एक-दूसरे के करियर और योगदान को खुले दिल से सराहा।
0 टिप्पणियाँ