कान में कीड़ा चला जाए तो क्या करें?



बरसात का मौसम जितना सुहाना लगता है, उतना ही परेशान कर देने वाला भी हो सकता है.खासकर जब कोई कीड़ा उड़ता हुआ सीधा कान में चला जाए. डर गए, घबराइए मत.

 ऐसी स्थिति में सबसे पहले क्या करें.
अगर कान में कीड़ा चला जाए, तो सबसे आम लक्षण होते हैं:
कान में कुछ रेंगने का एहसास
भनभनाहट की आवाज़
 दर्द, बदबू या सुनने में परेशानी

अब जानिए क्या करें —
सबसे पहले शांत रहें
सिर उस साइड झुकाएं जिस कान में कीड़ा है
को पोलफिर धीरे-धीरे सिर हिलाएं हो सकता है कीड़ा खुद-ब-खुद बाहर आ जाए.

अगर कीड़ा हिलता हुआ महसूस हो रहा हो, तो सरसों या वेजिटेबल ऑयल की 2–3 बूंदें डालें ये कीड़े को शांत कर सकता है और बाहर निकाल सकता है.
गुनगुना पानी लेकर एक साफ सिरिंज से कान को फ्लश करें  धीरे और सावधानी से.

अगर कीड़ा नहीं निकल रहा हो, दर्द बना रहे, या बुखार आ जाए , तुरंत डॉक्टर के पास जाएं! और  अगर कान में पहले से कोई दिक्कत हो, तो बिल्कुल भी देरी न करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ