गाजा युद्ध पर बोले ओबामा: "भूख से मरते बच्चों की मौतें अब रुकनी चाहिए"

ओबामा की पहली प्रतिक्रिया
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गाजा संकट पर पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अमेरिकी अखबार में लिखे लेख का लिंक साझा किया और गाजा में बढ़ती भूख व कुपोषण पर गहरी चिंता जताई। ओबामा ने कहा कि आम नागरिकों को भोजन और पानी से वंचित करना किसी भी तर्क से सही नहीं ठहराया जा सकता।

गंभीर होता कुपोषण संकट
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, गाजा में हर पांच में से एक बच्चा कुपोषण का शिकार है। जून से अब तक कुपोषित बच्चों की संख्या तीन गुना बढ़ चुकी है। 2025 में अब तक कुपोषण से 74 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 63 जुलाई में हुईं और इनमें 24 बच्चे शामिल थे।

मानवीय मदद की मांग
ओबामा ने जोर दिया कि सभी बंधकों की वापसी और सैन्य कार्रवाई की समाप्ति के साथ-साथ गाजा में मानवीय मदद की तत्काल अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भुखमरी पूरी तरह रोकी जा सकती है, और अब वक्त आ गया है कि निर्दोषों की मौतों को हर हाल में रोका जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ