पैन कार्ड के लिए अब आधार अनिवार्य: जानें घर बैठे कैसे करें अप्लाई – स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


 1 जुलाई 2025 से नया नियम लागू

भारत सरकार ने पैन कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप अब नया पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। इसके अलावा जिनके पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन को आधार से लिंक कराना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर 1 जनवरी 2026 से उनका पैन इनएक्टिव हो जाएगा।

घर बैठे ऐसे बनवाएं Instant e-PAN
अब पैन कार्ड बनवाना बेहद आसान हो गया है। इनकम टैक्स विभाग ने 'Instant e-PAN' सेवा शुरू की है, जिससे आप बिना डॉक्युमेंट अपलोड किए, सिर्फ आधार नंबर और OTP के जरिए पैन कार्ड हासिल कर सकते हैं।

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

  1. www.incometax.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

  2. 'Instant e-PAN' सेक्शन में 'Get New e-PAN' पर क्लिक करें।

  3. आधार नंबर दर्ज करें (मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी)।

  4. OTP वेरिफाई करें।

  5. आधार से जुड़ी जानकारी स्वतः भर जाएगी। सबमिट करें।

  6. आपका e-PAN तुरंत जनरेट हो जाएगा और SMS/ईमेल पर भेजा जाएगा।

  7. आप e-PAN को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

  8. फिजिकल कार्ड मंगाने के लिए 107 रुपये ऑनलाइन भुगतान करें।

15-30 दिनों में डाक से पैन कार्ड घर पहुंच जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ