तेज़ बुखार, बदन दर्द और रैशेज, कहीं डेंगू तो नहीं!


क्या आपको या आपके आसपास किसी को तेज बुखार, बदन दर्द और स्किन पर लाल दाने हो रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, ये डेंगू के लक्षण हो सकते हैं.
डेंगू एक वायरल बीमारी है जो एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होती है. ये मच्छर दिन में काटता है और साफ पानी में पनपता है-जैसे कूलर, गमले या खुले टैंक में जमा पानी.

तेज बुखार और कंपकंपी, डेंगू की पहली और सबसे आम पहचान है.
बुखार 102 से 104 डिग्री तक पहुंच सकता है और दवा लेने पर भी दोबारा लौट आता है. डेंगू को ‘ब्रेकबोन फीवर’ भी कहा जाता है क्योंकि इसमें जोड़ों और मांसपेशियों में इतना दर्द होता है कि चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है.

डेंगू के तीसरे खतरनाक लक्षण हैं-लाल रैशेज और प्लेटलेट्स की गिरती संख्या. अगर नाक या मसूड़ों से खून आने लगे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.

डॉक्टरों का साफ कहना है, तेज बुखार के साथ इन लक्षणों में से कोई भी दिखे, तो ब्लड टेस्ट कराएं और डॉक्टर से सलाह लें. डेंगू का इलाज संभव है, अगर समय रहते कदम उठाए जाएं. पानी जमा न होने दें, मच्छरदानी लगाएं और बुखार को कभी हल्के में न लें.

Post a Comment

0 Comments