मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक रुख के साथ दिन की शुरुआत की। बैंकिंग और ब्लू-चिप शेयरों में तेजी के चलते बीएसई सेंसेक्स 337.83 अंकों की छलांग लगाकर 82,538.17 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 91.3 अंक चढ़कर 25,182 पर कारोबार करता नजर आया। एशियाई बाजारों में मजबूती और घरेलू निवेशकों की सक्रियता ने बाजार को समर्थन दिया।
इटरनल में जबरदस्त उछाल
इटरनल के शेयर 10% चढ़कर 298.30 रुपये पर पहुंच गए। Zomato और Blinkit के मालिकाना हक वाली इस कंपनी ने जून तिमाही में 25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। हालांकि क्विक कॉमर्स और आउटिंग सेगमेंट में निवेश के चलते मुनाफे पर असर देखा गया।
अन्य प्रमुख शेयरों का हाल
ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और टीसीएस लाभ में रहे। वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा में गिरावट आई।
वैश्विक संकेत
जापान, चीन और हांगकांग के बाजारों में मजबूती रही, जबकि कोरिया का कोस्पी कमजोर दिखा। अमेरिकी बाजार भी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रेंट क्रूड 0.85% गिरकर 68.62 डॉलर प्रति बैरल रहा।
0 टिप्पणियाँ