अमेरिका में खसरे का प्रकोप: टेक्सास में दूसरी बच्चे की मौत, जानिए लक्षण और बचाव

Measles Outbreak in US:
अमेरिका के टेक्सास राज्य में खसरा (Measles) तेजी से फैल रहा है। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस संक्रामक बीमारी की वजह से दूसरे बच्चे की मौत हो चुकी है। अब तक 600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अधिकांश संक्रमित ऐसे लोग हैं जिन्होंने खसरे का टीका नहीं लगवाया था।

कैसे फैलता है खसरा?
खसरा एक वायरल संक्रमण है, जो संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा में फैलता है। यह वायरस घंटों तक हवा में सक्रिय रह सकता है और उसी कमरे में मौजूद दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है।

खसरे के प्रमुख लक्षण:

3-4 दिन तक तेज बुखार

नाक बहना और खांसी

आंखों में लाली और पानी आना

मुंह में सफेद दाने

शरीर पर लाल चकत्ते


बचाव और इलाज:
टीकाकरण खसरे से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। यह आमतौर पर 9 और 15-18 महीने की उम्र में लगाया जाता है। इलाज के लिए विशेष एंटीवायरल नहीं होती, लेकिन डॉक्टर बुखार, डिहाइड्रेशन और विटामिन A की खुराक से लक्षणों को कम करते हैं। समय रहते इलाज बेहद जरूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ