ट्रंप ने शेयर किया ओबामा की गिरफ्तारी का एआई वीडियो, कहा- "कानून से ऊपर कोई नहीं"

ट्रुथ सोशल पर ट्रंप का विवादित पोस्ट
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक एआई जनित वीडियो साझा किया, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की गिरफ्तारी को दर्शाया गया है। इस वीडियो में ओबामा को एफबीआई एजेंटों द्वारा व्हाइट हाउस में गिरफ्तार कर जेल ले जाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में ट्रंप ओबामा की गिरफ्तारी पर हंसते नजर आते हैं, जबकि ओबामा नारंगी जेल ड्रेस में उदास बैठे दिखाई देते हैं।

एआई वीडियो, पर कोई अस्वीकरण नहीं
ट्रंप ने इस वीडियो को काल्पनिक या एआई जनित बताने वाला कोई अस्वीकरण नहीं जोड़ा, जिससे आलोचना और विवाद दोनों तेज हो गए हैं। कई लोगों ने इस पोस्ट को गुमराह करने वाला और राजनीतिक रूप से भड़काऊ बताया है।

2016 चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप
यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब ट्रंप प्रशासन की पूर्व खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड ने ओबामा प्रशासन पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस दखल की झूठी कहानी फैलाकर ट्रंप की जीत को कमजोर करने का आरोप लगाया है। गबार्ड ने इस मामले में आपराधिक जांच और मुकदमे की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ