बेंगलुरू-मुंबई ट्रैफिक से परेशान कॉरपोरेट कर्मचारी, सोशल मीडिया पर 'वर्क फ्रॉम होम' की मांग वायरल

बेंगलुरू और मुंबई जैसे महानगरों में ट्रैफिक की समस्या अब कॉरपोरेट कर्मचारियों के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। इन शहरों में ऑफिस समय पर पहुंचना एक टास्क बन गया है। कर्मचारी शिकायत कर रहे हैं कि ऑफिस महज आधे घंटे की दूरी पर होने के बावजूद उन्हें सुबह 8 बजे निकलना पड़ता है और फिर भी देर हो जाती है।

ऐसे में कई कर्मचारी सोशल मीडिया पर 'वर्क फ्रॉम होम' (WFH) की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब काम ऑनलाइन हो सकता है और ऑफिस जाकर प्रोडक्टिविटी में कोई खास अंतर नहीं पड़ता, तो ट्रैफिक में घंटों क्यों जाया किया जाए।

एक यूज़र आकांक्षा ने लिखा, “जब फिजिकल मौजूदगी जरूरी नहीं है, तो खराब सड़कों और लंबी दूरी के बीच समय, पैसा और एनर्जी क्यों बर्बाद हो?” यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Nyctophilic___ नाम के अकाउंट से शेयर की गई, जिसे 2.20 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

इस मुद्दे पर कई यूज़र्स सहमति जता रहे हैं। कुछ का कहना है कि हफ्ते में एक दिन ऑफिस आना काफी है, बाकी दिन वर्क फ्रॉम होम ही बेहतर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ