साउथैम्प्टन में ऐतिहासिक जीत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर नया इतिहास रच दिया। साउथैम्प्टन में खेले गए पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी कर बनाए 258 रन
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट पर 258 रन बनाए। सोफिया डंकले (83 रन) और एलिस डेविडसन रिचर्ड्स (53 रन) ने अहम साझेदारी निभाई। भारत की ओर से स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट झटके।
भारत का रिकॉर्ड चेज़
जवाब में भारत ने 48.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर इंग्लैंड में वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज़ किया। स्मृति मंधाना (28) और प्रतिका रावल (36) ने अच्छी शुरुआत दी। जेमिमा रोड्रिग्ज (48 रन) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 62 रन) ने शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
आगे की सीरीज
भारत अब तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। अगले दो मुकाबले 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ