चेहरे के जिद्दी दाग-धब्बे और असमान रंगत से परेशान हैं. तो इन घरेलू नुस्खों को ज़रूर ट्राय करें, नेचुरल भी, असरदार भी.
घर बैठे हटाएं पिगमेंटेशन
पहला उपाय है-अलसी का जेल.
2 बड़े चम्मच अलसी को 1.5 कप पानी में उबालें.
जेल जैसा बनने पर छान लें और हर रात स्किन पर लगाएं.
दूसरा उपाय- चंदन, हल्दी और शहद का मास्क. ये स्किन को चमकदार और एकसमान बनाते हैं.
तीसरा उपाय है मुलेठी और एलोवेरा मास्क-ये स्किन को ब्राइट करता है और दाग हल्के करता है.
और अगर आपके पास टाइम कम है, तो आलू+नींबू स्पॉट ट्रीटमेंट ट्राय करें. सिर्फ 10 मिनट लेकिन सेंसिटिव स्किन वाले सतर्क रहें. पिगमेंटेशन को कहिए अलविदा, वो भी बिना केमिकल्स के. हफ्ते में 2-3 बार ट्राय करें, और फर्क खुद देखें.
0 Comments