क्या आप भी 20, 25 या 30 की उम्र में सफेद बालों से परेशान हैं, उम्र से पहले बालों का सफेद होना अब सिर्फ किस्मत नहीं इसका इलाज भी है.
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया है एक ऐसा देसी नुस्खा, जिससे सिर्फ 90 दिनों में सफेद बाल दोबारा काले हो सकते हैं वो भी बिना कोई तेल या डाई लगाए.
बस एक पाउडर, जो रोज़ सुबह खाइए और फर्क खुद देखिए.
इस पाउडर को बनाने के लिए चाहिए –
100 ग्राम आंवला
50 ग्राम भृंगराज
25 ग्राम काली तुलसी
50 ग्राम त्रिफला
10 ग्राम काली मिर्च
30 ग्राम सूखे करी पत्ते
30 ग्राम मेथी दाना
इन्हें एक दिन धूप में सुखाएं, पीसकर पाउडर बनाएं.
अब रोज़ सुबह एक चम्मच खाली पेट लीजिए और ऊपर से पानी पी लीजिए. एक महीने में असर दिखना शुरू हो जाएगा और 90 दिनों में बाल दिखेंगे पहले जैसे काले और घने.
0 टिप्पणियाँ