अमेरिका: अपनी ही पार्टी पर भड़के डेमोक्रेट सीनेटर कोरी बुकर, बोले– "अब जागने का वक्त है"


 न्यूजर्सी से डेमोक्रेट सीनेटर कोरी बुकर अमेरिकी संसद में मंगलवार को अपनी ही पार्टी के सहयोगियों पर खुलकर बरस पड़े। बुकर ने पुलिस कार्यक्रमों को फंडिंग देने वाले सात द्विदलीय विधेयकों में से पांच पर आपत्ति जताई, जिनका उद्देश्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को संसाधन देना था।

ट्रंप प्रशासन पर गंभीर आरोप
बुकर ने आरोप लगाया कि ट्रंप प्रशासन डेमोक्रेटिक-झुकाव वाले राज्यों, जैसे न्यूजर्सी, में जन सुरक्षा के लिए मिलने वाले अनुदानों को रोक रहा है। उन्होंने चेताया कि डेमोक्रेट्स अनजाने में ट्रंप के साथ समझौता कर रहे हैं।

सीनेट में तीखी प्रतिक्रिया
बुकर ने गुस्से में कहा, "क्या हम ट्रंप के सामने घुटने टेक चुके हैं?" उन्होंने यह भी कहा कि “डेमोक्रेटिक पार्टी को अब जागने की जरूरत है।” उन्होंने दो सहयोगी डेमोक्रेट सांसदों पर नाराज़गी भी जताई और सदन छोड़कर चले गए।

प्रशासनिक और संस्थागत आलोचना
बुकर ने कहा कि कानूनी संस्थाएं और विश्वविद्यालय, जो अभिव्यक्ति की आज़ादी के प्रतीक होने चाहिए, वे भी ट्रंप की राजनीति के आगे झुक रहे हैं। उनका यह कड़ा रुख पार्टी के भीतर गहरी चिंता और मतभेद को दर्शाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ