भूकंप के झटकों से फिर कांपी धरती, म्यांमार समेत कई देशों में दहशत


 म्यांमार में भूकंप से दहशत

गुरुवार को म्यांमार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.1 थी और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि, किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन झटकों के बाद लोग सहम गए।

नेपाल और पाकिस्तान में भी भूकंप
म्यांमार से पहले नेपाल और पाकिस्तान में भी भूकंप आया था। नेपाल में सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई, वहीं पाकिस्तान में रविवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 150 किलोमीटर गहराई में था। दोनों ही देशों में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर भागे, लेकिन कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।

कैसे आता है भूकंप?
धरती चार परतों—आंतरिक कोर, बाहरी कोर, मैंटल और क्रस्ट—से बनी होती है। क्रस्ट और ऊपरी मैंटल मिलकर 'लिथोस्फेयर' बनाते हैं, जो कई टेक्टोनिक प्लेट्स में बंटी होती है। इन प्लेट्स के आपस में टकराने या खिसकने से जब ऊर्जा बाहर निकलती है, तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ