लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद बोले शुभमन गिल – ‘गर्व है लेकिन एक साझेदारी की कमी रह गई’


 शुभमन गिल की प्रतिक्रिया हुई वायरल

इंग्लैंड से तीसरे टेस्ट में 22 रन की करीबी हार के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उन्हें टीम के प्रदर्शन पर गर्व है। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन टीम जीत को लेकर आश्वस्त थी, लेकिन सिर्फ एक अच्छी साझेदारी की कमी रह गई। लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन शीर्ष क्रम में विकेट गिरने से मैच हाथ से फिसल गया।

जडेजा की जुझारू पारी भी नहीं बचा सकी हार
रविंद्र जडेजा (61)* ने निचले क्रम के साथ अहम साझेदारियां कीं, जिससे मैच में भारत की वापसी की उम्मीद जगी। हालांकि, टीम 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी, और आखिरकार 22 रन से हार गई।

ऋषभ पंत का रन आउट रहा निर्णायक
गिल ने माना कि पहली पारी में ऋषभ पंत का रन आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। पंत ने 74 रन बनाए थे, लेकिन बेन स्टोक्स के सटीक थ्रो ने उन्हें रन आउट किया।

जोफ्रा आर्चर और स्टोक्स ने दिखाई क्लास
इंग्लैंड की जीत में जोफ्रा आर्चर (3 विकेट) और स्टोक्स ने निर्णायक भूमिका निभाई। स्टोक्स ने कहा कि वह पूरी तरह थक चुके हैं लेकिन देश को जीत दिलाकर बेहद संतुष्ट हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ