चारधाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 से शुरू होने जा रही है। इस बार यात्रा से पहले श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने बड़ा फैसला लिया है। अब केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर परिसर के 30 मीटर के दायरे में वीडियो और सोशल मीडिया रील्स बनाना प्रतिबंधित रहेगा।
समिति का कहना है कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने और श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए यह निर्णय जरूरी था। बीते सालों में मंदिर परिसर में रील्स बनाने को लेकर विवाद और पुरोहितों का विरोध देखा गया था। कई बार तीर्थ यात्रियों और कंटेंट क्रिएटर्स के बीच टकराव की स्थिति भी बनी, जिससे मंदिर की शांति और अनुशासन भंग हुआ।
इस बार समिति नियमों के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई भी करेगी और एक गाइडलाइन जारी की गई है।
शास्त्रों और धर्म के अनुसार, धार्मिक स्थल साधना और आत्मचिंतन का स्थान होते हैं, न कि सोशल मीडिया प्रदर्शन का मंच। आज के समय में रील्स बनाते श्रद्धालुओं की भावना, पूजा और अन्य यात्रियों की सुविधा प्रभावित हो रही है। इस बैन का उद्देश्य धार्मिक पवित्रता और अनुशासन को बनाए रखना है।
0 टिप्पणियाँ