भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया। मंगलवार को बर्मिंघम के सेंटेनरी स्क्वायर में एक संदिग्ध पैकेज मिलने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद टीम इंडिया के होटल की सुरक्षा को तुरंत बढ़ा दिया गया और सभी खिलाड़ियों को होटल में ही रहने के निर्देश दिए गए।
भारतीय टीम मंगलवार को ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में थी, जिसमें कप्तान शुभमन गिल समेत आठ खिलाड़ी शामिल हुए थे। अभ्यास के बीच में ही सभी को वापस होटल भेज दिया गया और किसी को भी होटल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई।
बर्मिंघम पुलिस ने अपने एक्स (Twitter) पोस्ट में कहा, “हम सेंटेनरी स्क्वायर इलाके में संदिग्ध पैकेज की जांच कर रहे हैं। दोपहर करीब 3 बजे अलर्ट मिला, जिसके बाद कई इमारतों को खाली कराया गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई।”
पहले टेस्ट में हार झेल चुकी टीम इंडिया इस टेस्ट में वापसी की उम्मीद कर रही है, लेकिन मैच से ठीक पहले इस सुरक्षा अलर्ट ने चिंता बढ़ा दी है। स्टेडियम और उसके आसपास के इलाके को किले में तब्दील कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ