वाराणसी, 18 जुलाई 2025 — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में बिरसा मुंडा पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन के अवसर पर कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्री पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से यात्रा करते हैं। ये यात्रा हर वर्ग और समुदाय को जोड़ती है, जिसमें श्रमिक से लेकर उच्च वर्ग तक लोग शामिल होते हैं।
सीएम योगी ने कुछ लोगों द्वारा कांवड़ियों को “आतंकवादी” कहे जाने पर नाराजगी जताई और कहा कि यह मानसिकता न केवल भक्तों का अपमान है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत और आस्था का भी निरादर है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ तत्व सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर जातीय तनाव और संघर्ष फैलाने की साजिश कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि यही मानसिकता जनजातीय समुदाय को भी भारत से अलग करने का प्रयास करती है। योगी ने भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उनकी विरासत से हमें प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूती देने की आवश्यकता है। समाज को ऐसे तत्वों से सतर्क रहने की सलाह दी।
0 टिप्पणियाँ