बरसात में दिमाग पर अटैक कर सकता है खतरनाक कीड़ा, जानिए न्यूरोसिस्टिसर्कोसिस के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय


 मॉनसून में बढ़ता है इंफेक्शन का खतरा:

बरसात का मौसम जहां सुकून लाता है, वहीं बीमारियों का खतरा भी साथ लाता है। खासकर मुंबई जैसे शहरों में गंदगी और पानी जमा होने से इंफेक्शन फैलने की आशंका बढ़ जाती है। इन दिनों डॉक्टरों ने जिस खतरनाक बीमारी को लेकर चेतावनी दी है, उसका नाम है न्यूरोसिस्टिसर्कोसिस (Neurocysticercosis) – एक गंभीर ब्रेन इंफेक्शन।

क्या है न्यूरोसिस्टिसर्कोसिस?
यह बीमारी पोर्क टेपवर्म (Taenia solium) के लार्वा से होती है, जो अधपका पोर्क खाने या दूषित भोजन-पानी से शरीर में प्रवेश करता है। ये लार्वा आंत से होते हुए खून के जरिये दिमाग में जाकर सिस्ट बना लेते हैं।

मुख्य लक्षण:

  • बार-बार दौरे पड़ना

  • तेज सिरदर्द

  • चक्कर और कन्फ्यूजन

  • गंभीर मामलों में दिमागी नुकसान

जांच और स्टेज:
MRI या CT स्कैन से सिस्ट की स्टेज (Vesicular, Colloidal, Calcified) का पता चलता है।

बचाव के उपाय:

  • अधपका पोर्क न खाएं

  • सब्जियां और मांस अच्छी तरह धोएं

  • साफ पानी पिएं

  • खाने से पहले हाथ धोना न भूलें

सतर्कता जरूरी:
डॉक्टर के अनुसार समय पर इलाज न हो तो यह दिमाग को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। मॉनसून में विशेष सावधानी बरतें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ