आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, नौवें नंबर पर बनाया रिकॉर्ड रह गया यादगार


 वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 37 वर्षीय रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच खेलने के बाद विदाई लेंगे। ये मुकाबले जमैका के सबीना पार्क में खेले जाएंगे, जो रसेल का घरेलू मैदान भी है।

नौवें नंबर पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
रसेल ने वनडे में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। साल 2011 में भारत के खिलाफ उन्होंने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 92 रन (64 गेंद, 8 चौके, 5 छक्के) बनाए थे। यह नौवें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट
रसेल का वनडे करियर स्ट्राइक रेट 130.22 है, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (126.70) और भारत के यूसुफ पठान (113.60) का नंबर आता है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट का ट्रिब्यूट
वेस्टइंडीज बोर्ड ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "ड्रे रस, आपने 15 वर्षों तक जुनून और गर्व से टीम का प्रतिनिधित्व किया।" रसेल ने भी कहा, "मरून रंग में खेलना मेरे जीवन की सबसे गर्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ