पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा विमान हादसा, रनवे ओवरशूट से बाल-बाल बचे यात्री


 पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार रात इंडिगो की फ्लाइट 6E 2482 एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई। दिल्ली से आ रहे विमान ने लैंडिंग के दौरान रनवे का टचडाउन जोन पार कर दिया, जिससे रनवे ओवरशूट की स्थिति बन गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गो-अराउंड प्रक्रिया अपनाई और कुछ देर बाद सुरक्षित लैंडिंग कराई।

घटना ने एक बार फिर पटना एयरपोर्ट के छोटे रनवे को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पटना एयरपोर्ट का रनवे मानक के अनुरूप नहीं है और इसकी लंबाई बढ़ाकर 12,000 फीट करने की योजना पर प्रशासनिक कार्यवाही जारी है।

क्या होता है रनवे ओवरशूट?
जब कोई विमान तय सीमा में न रुक सके और रनवे से बाहर चला जाए, तो उसे रनवे ओवरशूट कहा जाता है। यह स्थिति आमतौर पर ब्रेक या थ्रस्ट रिवर्सल के प्रभावी उपयोग न होने पर होती है।

सात दिन पहले भी हुई थी घटना
सात दिन पहले पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट एक पक्षी से टकरा गई थी, जिससे इंजन में वाइब्रेशन हुआ। पायलट ने समय रहते इमरजेंसी लैंडिंग कराई और सभी 175 यात्री सुरक्षित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ