गुरुवार सुबह 9:04 बजे उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में धरती हिलती महसूस हुई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था। झज्जर में दो बार भूकंप के झटके लगे—पहला 9:07 बजे और दूसरा 9:10 बजे।
दिल्ली-एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, रोहतक और जींद समेत कई क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए। झज्जर और बहादुरगढ़ के स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिस्तर और दीवारें हिलने लगीं, जिससे वे डरकर बाहर निकल आए।
भिवानी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अब तक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और घबराने की बजाय सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ