संतान सुख की प्राप्ति के लिए करें पुत्रदा एकादशी का व्रत

 


सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इसी शुभ माह में आने वाली है एक खास तिथि सावन पुत्रदा एकादशी. इस बार पुत्रदा एकादशी का व्रत 5 अगस्त 2025, सोमवार को रखा जाएगा. एकादशी तिथि 4 अगस्त को सुबह 11:41 बजे शुरू होकर, 5 अगस्त को दोपहर 1:12 बजे तक रहेगी. पारण यानी व्रत खोलने का समय 6 अगस्त की सुबह 5:45 से 8:26 तक है.

ये व्रत भगवान विष्णु जी को समर्पित है और खासकर संतान सुख की प्राप्ति के लिए किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से व्रत और पूजन करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं और संतान का भविष्य उज्ज्वल होता है.

अब जानिए कुछ आसान लेकिन प्रभावशाली उपाय

एकादशी के दिन तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें.

मखाने की खीर बनाकर श्रीहरि और लक्ष्मी माता को भोग लगाएं.

पूजा में तुलसी दल जरूर चढ़ाएं और विष्णु जी की आरती व मंत्र जाप करें

“तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीः... विष्णुपदं लभेत्।”

और अंत में ज़रूर करें दान-पुण्य. इससे पुण्य फल मिलता है और दुर्भाग्य भी दूर होता है.

इस एकादशी पर करें सच्चे मन से भक्ति...और पाएं भगवान विष्णु का आशीर्वाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ