त्रिनिदाद में पीएम मोदी का पारंपरिक भोजपुरी चौताल से स्वागत, बोले– 'यह सांस्कृतिक जुड़ाव कहीं और नहीं'


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच देशों के दौरे के दूसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, जहां पोर्ट ऑफ स्पेन में उनका स्वागत पारंपरिक भारतीय अंदाज में ढोल-मंजीरा और भोजपुरी चौताल से किया गया। यह देखकर पीएम मोदी बेहद भावुक हो गए और इसे भारत और त्रिनिदाद के बीच का "अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव" बताया।

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर भोजपुरी में पोस्ट करते हुए लिखा, “एक ऐसा सांस्कृतिक जुड़ाव जो अन्यत्र नहीं है!” उन्होंने कहा कि यह जुड़ाव पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के जिलों से जुड़ा है, जहां से बड़ी संख्या में लोग त्रिनिदाद पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने त्रिनिदाद में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की और उनके योगदान की सराहना की। साथ ही, उन्होंने ‘भारत को जानिए’ क्विज के विजेताओं—शंकर रामजतन, निकोलस मराज और विंस महतो—से भी मुलाकात की।

यह यात्रा ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि 25 वर्षों के अंतराल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचा है। वहां की 45% आबादी भारतीय मूल की है, जिनमें से अधिकतर यूपी-बिहार के भोजपुरी क्षेत्र से हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ