Bitchat Mesh: जैक डोर्सी का इंटरनेट-फ्री मैसेजिंग ऐप, अब बिना नेटवर्क भी होगी बातचीत


 ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने एक नया और अनोखा मैसेजिंग ऐप Bitchat Mesh लॉन्च किया है, जो बिना इंटरनेट, फोन नंबर या ईमेल के काम करता है। फिलहाल यह ऐप केवल iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

ब्लूटूथ से चलता है नेटवर्क

Bitchat Mesh एक ब्लूटूथ-आधारित मेष नेटवर्क पर आधारित है। इसका मतलब है कि अगर दो यूजर्स पास-पास हैं तो वे सीधे एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं। यदि वे रेंज से बाहर हैं, तब भी उनके बीच का मैसेज अन्य यूजर्स के जरिए रिले होकर पहुंच जाता है।

गोपनीयता और सुरक्षा

यह ऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) का उपयोग करता है, जो Noise Protocol Framework पर आधारित है। यूजर्स एक-दूसरे की फिंगरप्रिंट जांचकर पहचान सत्यापित कर सकते हैं और उन्हें "verified" मार्क दे सकते हैं।

यूजर इंटरफेस और सावधानी

ऐप का इंटरफेस बेहद सिंपल और IRC (Internet Relay Chat) जैसा है। इसमें यूजर्स को मेंशन करने, ब्लॉक करने और फेवरेट बनाने की सुविधा मिलती है। हालांकि, 1:1 प्राइवेट चैट की अब तक कोई स्वतंत्र सुरक्षा ऑडिट नहीं हुई है, इसलिए संवेदनशील जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ