बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद अब प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। चुनाव आयोग ने यह सूची ऑनलाइन पोर्टल पर सार्वजनिक की है, जिसे कोई भी मतदाता अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर देख सकता है। यदि किसी का नाम छूट गया है या किसी मृत व्यक्ति का नाम अभी भी सूची में है, तो 2 अगस्त 2025 से 1 सितंबर 2025 तक दावा या आपत्ति दर्ज की जा सकती है। इसके लिए आयोग द्वारा जिले के प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों, नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम कार्यालयों में विशेष कैम्प लगाए जाएंगे, जो प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे – रविवार और छुट्टियों सहित।
नाम जांचने के लिए https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 लिंक पर जाएं। वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिलने पर फॉर्म-6 भरकर नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया SIR आदेश के अनुसार की जा रही है और सभी राजनीतिक दलों को सूची की डिजिटल व भौतिक प्रतियां दी जा चुकी हैं।
0 टिप्पणियाँ