Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट ने 30 प्रस्तावों को दी मंजूरी, युवाओं को नौकरी और मेट्रो से जुड़ी बड़ी सौगातें


 एक करोड़ नौकरियों का लक्ष्य

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में 30 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। चुनाव से पहले सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए अगले पांच साल में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है। रोजगार सृजन को लेकर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यों की उच्चस्तरीय समिति गठित की जाएगी, जो सरकार को सभी संभावित क्षेत्रों पर सुझाव देगी।

पटना मेट्रो परियोजना को नई रफ्तार
बैठक में पटना मेट्रो रेल परियोजना के तहत प्रायोरिटी कॉरिडोर के रखरखाव कार्य के लिए 179.37 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। साथ ही तीन साल के लिए तीन कार सिंगल ट्रेनसेट को किराए पर लेने हेतु 21.15 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी गई।

दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना को मंजूरी
बिहार कैबिनेट ने "बिहार व्यवसायी दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना" को भी मंजूरी दी है। इसके तहत राज्य के नॉन-कॉर्पोरेट करदाता व्यवसायियों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को ₹5 लाख की अनुदान राशि दी जाएगी, जिससे सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ