एलन मस्क ने अब बच्चों के लिए एक AI चैटबॉट 'Baby Grok' लॉन्च करने की घोषणा की है। यह पहल ऐसे समय आई है जब उनके मौजूदा AI प्लेटफॉर्म Grok के कुछ किरदारों को लेकर भारी विवाद खड़ा हुआ था। मस्क ने फिलहाल इस नए चैटबॉट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इतना साफ किया है कि 'Baby Grok' पूरी तरह से बच्चों के अनुकूल होगा — यानी न कोई अश्लील भाषा, न अनुचित बातचीत की गुंजाइश।
क्यों आया Baby Grok?
Grok के पहले वर्जन में शामिल AI किरदारों पर गंभीर आलोचना हुई थी, जिनमें वल्गर, फ्लर्टिंग और टॉक्सिक बिहेवियर को बढ़ावा देने वाले तत्व पाए गए थे। ऐसे में 'Baby Grok' को डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है, ताकि बच्चों के लिए सुरक्षित डिजिटल अनुभव दिया जा सके।
ग्रोक के विवादित किरदार
1. Ani: एनीमे-शैली की AI जो इंटिमेट बातचीत करती है और वर्चुअल लिंजरी जैसे ग्राफिक्स दिखाती है।
2. Rudi: एक रेड पांडा जो कभी प्यारा तो कभी गाली-गलौच पर उतर आता है।
3. Valentine: एक टॉक्सिक रिलेशनशिप को ग्लैमराइज करने वाला किरदार।
विशेषज्ञों का मानना है कि ये किरदार बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। 'Baby Grok' इस दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ