भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज Axiom-4 मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर 18 दिन बाद धरती पर लौटेंगे। वह अपने तीन साथियों के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी की ओर वापसी करेंगे। उनकी अनडॉकिंग प्रक्रिया सोमवार शाम को तय है।
परिवार की भावुक प्रतिक्रिया
लखनऊ में शुभांशु के माता-पिता, शंभू दयाल शुक्ला और आशा शुक्ला, बेटे की वापसी को लेकर बेहद भावुक और उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि सुबह मंदिर जाकर भोलेनाथ से बेटे की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना की और घर पर भी पूजा-अर्चना की।
“बेटे के नाम से पहचाने जाते हैं”
पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "हमें गर्व है कि हमारा बेटा इतना ऊंचा पहुंचा। हमने कभी नहीं सोचा था कि वह अंतरिक्ष तक जाएगा। आज हम उसके नाम से पहचाने जाते हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”
मां की दुआ
मां आशा शुक्ला ने कहा, “हम ईश्वर से दुआ करते हैं कि बेटा सुरक्षित लौटे और जल्द से जल्द हमसे मिलें। हम उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर चुके हैं।”
0 टिप्पणियाँ