Axiom-4 मिशन: शुभांशु शुक्ला ने आईएसएस पर पूरा किया एक सप्ताह, वैज्ञानिक शोध के साथ परिवार से की बातचीत


 Axiom Space के Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अपना पहला सप्ताह सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस दौरान वे माइक्रोग्रैविटी में जैविक और तकनीकी अनुसंधान कर रहे हैं। बुधवार को ऑफ-ड्यूटी डे में उन्होंने अपने परिजनों से बात की और फिर से अनुसंधान कार्य में जुटने की तैयारी की।

Axiom-4 मिशन के चालक दल में कमांडर पैगी व्हिटसन (अमेरिका), पायलट शुभांशु शुक्ला (भारत), स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की (पोलैंड) और टिबोर कपू (हंगरी) शामिल हैं। मिशन के पहले सात दिनों में उन्होंने 113 बार पृथ्वी की परिक्रमा की और 60 वैज्ञानिक प्रयोगों में हिस्सा लिया।

शुभांशु माइक्रोग्रैविटी में शैवाल के विकास, टार्डीग्रेड्स के व्यवहार और मांसपेशियों की क्षति से जुड़े अध्ययन कर रहे हैं। पैगी व्हिटसन कैंसर कोशिकाओं पर शोध कर रही हैं, जबकि स्लावोज ध्वनि निगरानी तकनीक का परीक्षण और टिबोर विकिरण स्तरों की निगरानी कर रहे हैं।

25 जून को स्पेसX के फाल्कन-9 रॉकेट से प्रक्षेपित यह मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष कार्यक्रमों की ऐतिहासिक वापसी का प्रतीक बन गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ