क्या सितंबर से ATM में 500 रुपये के नोट मिलना बंद हो जाएंगे? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई


 हाल ही में सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर एक वायरल पोस्ट तेजी से फैल रही है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को 30 सितंबर 2025 के बाद एटीएम से 500 रुपये के नोट जारी करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि एटीएम में अब सिर्फ 100 और 200 रुपये के नोट ही उपलब्ध होंगे। इस खबर से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

सरकार और PIB ने दी सफाई
इस दावे पर सरकार ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल पोस्ट को फर्जी करार दिया है। PIB ने स्पष्ट किया कि RBI ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है और 500 रुपये के नोट पहले की तरह वैलिड बने रहेंगे। लोग इनका सामान्य लेन-देन जारी रख सकते हैं।

ATM को लेकर RBI की असली गाइडलाइन
हाल ही में RBI ने यह निर्देश जरूर दिया है कि 30 सितंबर 2025 तक ATM में 75% नोट 100 और 200 रुपये के होने चाहिए और 31 मार्च 2026 तक यह आंकड़ा 90% तक पहुंचाया जाए। इसका उद्देश्य छुट्टे पैसों की समस्या को दूर करना है, न कि 500 रुपये के नोटों को बंद करना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ