Apple के नए COO बनेंगे मुरादाबाद के सबीह खान, जेफ विलियम्स ने दिया इस्तीफा


 एपल में बड़ा बदलाव

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Apple ने अपने संचालन विभाग (Operations) में एक बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय मूल के सबीह खान को नया Chief Operating Officer (COO) नियुक्त करने का फैसला लिया है। वर्तमान COO जेफ विलियम्स, जो 2015 से इस पद पर हैं, जुलाई 2025 में रिटायर हो रहे हैं।

Apple में 30 साल से निभा रहे हैं अहम भूमिका
सबीह खान करीब तीन दशकों से Apple से जुड़े हुए हैं और इस समय वे कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – ऑपरेशंस के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने Apple की वैश्विक सप्लाई चेन, प्रोडक्शन क्वालिटी और डिलिवरी सिस्टम को सुदृढ़ बनाने में अहम योगदान दिया है। Apple जॉइन करने से पहले उन्होंने GE Plastics में एप्लीकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और टेक्निकल लीडर के रूप में काम किया था।

मुरादाबाद से ग्लोबल लीडर तक का सफर
सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। वे प्रसिद्ध ब्रास एक्सपोर्टर यार मोहम्मद खान के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई सेंट मैरी स्कूल, मुरादाबाद से हुई। उनके पिता सईद यू. खान रामपुर के रहने वाले थे और बाद में सिंगापुर में व्यवसाय स्थापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ