एआई से जुड़ी निजता पर जताई चिंता
OpenAI के CEO और ChatGPT के निर्माता सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में एआई से जुड़ी अपनी चिंताओं को साझा किया। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ एआई टूल्स का इस्तेमाल करते समय उन्हें खुद डर लगता है। खासकर तब जब यह स्पष्ट नहीं होता कि कितनी व्यक्तिगत जानकारी सिस्टम में साझा करनी चाहिए और वह जानकारी कहां तक जा सकती है।
एआई के प्रभाव को लेकर चेतावनी
थियो वॉन के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि एआई कंपनियों के बीच की प्रतिस्पर्धा सिर्फ व्यापारिक नहीं, बल्कि मानवता के भविष्य को आकार देने वाली है। उन्होंने माना कि अगर उनकी कंपनी OpenAI तेजी से आगे नहीं बढ़ी, तो कोई और बाजी मार सकता है।
नौकरियों पर असर, लेकिन नई संभावनाएं भी
ऑल्टमैन ने माना कि एआई के चलते कुछ नौकरियां अप्रचलित हो जाएंगी, जिससे बदलाव कठिन होगा। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि एआई लोगों को रचनात्मक, दार्शनिक और सामाजिक रूप से उपयोगी कार्यों की ओर मोड़ सकता है। भविष्य में लोग एआई की मदद से अधिक सार्थक भूमिका निभा सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ