Aditya Infotech IPO: आज से ओपन, एंकर निवेशकों से जुटाए 582 करोड़ रुपये

 

सीसीटीवी ब्रांड CP Plus की पेरेंट कंपनी आदित्य इंफोटेक लिमिटेड का IPO 29 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, जो 31 जुलाई तक खुला रहेगा। कंपनी ने इस IPO से एक दिन पहले ही एंकर निवेशकों से 582.3 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। प्रति शेयर 675 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड पर 54 फंड्स को 86.26 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं।

प्राइस बैंड और इश्यू का विवरण: इस IPO का प्राइस बैंड 640-675 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कुल इश्यू साइज 1300 करोड़ रुपये है, जिसमें 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। निवेशकों को कम से कम 22 शेयरों के लॉट में बोली लगानी होगी।

फंड उपयोग और रिजर्वेशन: कंपनी IPO से मिली रकम में से 375 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने में करेगी। इश्यू का 75% हिस्सा QIB, 15% NII और 10% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है।

GMP अपडेट: ग्रे मार्केट में Aditya Infotech का GMP 255 रुपये चल रहा है, जिससे संभावित लिस्टिंग प्राइस 930 रुपये हो सकती है। कंपनी के शेयर 5 अगस्त को लिस्ट होने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ