FAA की चेतावनी को किया गया नजरअंदाज
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमेरिकी संघीय विमान प्रशासन (FAA) ने 2018 में बोइंग 787 विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच को लेकर चेतावनी दी थी। FAA ने 17 दिसंबर 2018 को एक स्पेशल एयरवर्थीनेस सूचना बुलेटिन (SAIB) NM-18-33 जारी किया था, जिसमें लॉकिंग फीचर के निष्क्रिय होने की आशंका जताई गई थी।
एयर इंडिया ने क्यों नहीं की जांच
एयर इंडिया ने FAA की सलाह को अनिवार्य निर्देश न मानते हुए फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच नहीं की। हादसे के शिकार विमान में वही स्विच लगा था, लेकिन रिकॉर्ड में स्विच की कोई खराबी दर्ज नहीं हुई।
हादसे की प्रारंभिक वजह और जांच की प्रगति
AAIB के अनुसार, दोनों इंजनों में ईंधन कटऑफ हादसे की मुख्य वजह रही। रैम एयर टर्बाइन (RAT) से बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। मलबा सुरक्षित क्षेत्र में शिफ्ट कर लिया गया है, और ईंधन के नमूनों की जांच जारी है। EAFR डेटा, गवाहों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का विश्लेषण हो रहा है। फिलहाल B787-8 या GE GEnx-1B इंजन संचालकों के लिए कोई सिफारिश नहीं दी गई है। जांच अब भी जारी है।
0 टिप्पणियाँ