270 लोगों की मौत, उठे सुरक्षा पर सवाल
अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेक-ऑफ के महज़ 30 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कम से कम 270 यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा दुनिया के सबसे आधुनिक माने जाने वाले विमान, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, के साथ हुआ है।
सबसे सुरक्षित विमान पर सवाल
बोइंग 787 को अब तक सबसे सुरक्षित विमानों में गिना जाता रहा है। पिछले 15 वर्षों में इस मॉडल से जुड़ा ऐसा कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था जिसमें जान गई हो। अब तक एक अरब से अधिक यात्रियों ने इस विमान से सफर किया है और वर्तमान में 1100 से ज्यादा ड्रीमलाइनर दुनिया भर में उड़ रहे हैं।
क्वालिटी कंट्रोल पर उठी उंगलियां
हालांकि, इस मॉडल के निर्माण को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं। कई व्हिसलब्लोअर्स ने दावा किया है कि गुणवत्ता नियंत्रण की अनदेखी हुई है और कुछ विमानों में गंभीर खामियां होने के बावजूद उन्हें उड़ान की अनुमति दी गई।
जांच जारी
हादसे की जांच जारी है और फ्लाइट रिकॉर्डर से डेटा जुटाया जा चुका है, जिससे दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ